29 मई 2022 पंजाबी सिंगिंग इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब दिन था

इस दिन मशहूर गायक सिद्धू मूसे वाला पर जानलेवा हमला करके उनकी जान ले ली गई

इस हमले में उन्होंने अपना दम घटनास्थल पर ही तोड़ दिया उनकी गानों से दुनिया भर के लोग उनके फैन थे

जिस तरह उनकी आवाज में दम था उसी तरह उनके गानों में भी दम था

और कुछ गाने की वजह से सुर्खियों में भी थे उन्होंने अपना लास्ट गाना रिलीज किया था

जिस गाने का नाम था"दा लास्ट राइड" इस गाने की कुछ बोल भी ऐसे ही थे

कि जवानी में ही उनकी मौत हो जाएगी और इत्तेफाक देखो

ऐसा ही हुआ महज 28 साल की उम्र में सिद्धू मुसे आला की मौत हो गई

इसके पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है

लेकिन हम सब इस घटना से बहुत दुखी है हम भगवान से उनकी

आत्मा की शांति और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति देने की आशा करते हैं